नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया इसके बाद ही अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी वाराणसी में रोड शो करके अपनी ताकत दिखाई।

अखिलेः के काफिले की शुरुआत कचहरी स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुई। करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो गोदौलिया तक जायेगा। इसके बाद दोनों नेता काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे।

वाराणसी के चौकाघाट इलाके में सपा-कांग्रेस के रोड शो में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के बाद पथराव भी हुआ। इस रोड शो में रथ पर अखिलेश, राहुल गांधी और डिंपल यादव मौजूद हैं। लोगों ने अपने घरों की छत से फूल भी बरसाए।

पीएम मोदी ने भी किया रोड शो

इससे पहले शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने सात किलोमीटर का रोड शो किया। यह रोड शो तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक चला। इस रोड शो दौरान मोदी खुली गाड़ी में वाराणसी की सडकों पर जनता का अभिवादन करते रहे। मोदी ने बाबा विश्ववनाथ और काल भैरव की पूजा अर्चना की और इसके बाद वह जौनपुर में चुनावी सभा के लिए रवाना हुए।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here