आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह दूसरा मौका है यह ओवैसी पीएम मोदी पर हमलावर नजर आये हैं.
उन्होंने न सिर्फ मोदी के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान निंदा की बल्कि बीजेपी में मुस्लिम सांसदों की संख्या पर सवाल उठाये हैं.
पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर पीएम को लगता है कि अल्पसंख्यकों को डर के माहौल में रखा गया तो उन्हें पता होना चाहिए कि अखलाक की हत्या करने वाले लोग चुनावी जनसभाओं में सामने बैठे थे. इसके साथ ही उनका कहना था कि अगर पीएम को लगता है कि मुसलमान डर में रहते हैं, तो क्या वह उन लोगों को रोकेंगे, जो गाय के नाम पर हत्या कर रहे हैं, मुसलमानों की पिटाई कर रहे हैं और हमे निचा दिखाने के लिए हमारी वीडियो बनाते हैं.
A Owaisi: If Muslims seriously live in fear can the PM tell us, out of the 300 odd MPs, how many Muslim MPs he has in own party who got elected from Lok Sabha? This is the hypocrisy & contradiction which the PM & his party is practicing from last 5 years. https://t.co/yMHLrFIXV4
— ANI (@ANI) May 26, 2019
आईएमआईएम यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या पीएम हमें बता सकते हैं कि जो 300 सांसद आपकी पार्टी से चुनकर लोकसभा आए हैं, उनमे कितने मुस्लिम सांसद हैं? उन्होंने पीम मोदी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह बयान सिर्फ पाखंड और विरोधाभास है, जो पिछले 5 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी चला रही है.
वहीं इससे पहले बीते शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों को अबतक केवल छला गया है. वोट बैंक के लिए उन्हें भ्रम और भय में रखा गया है.