agra lucknow expressway accident

कुछ महीने पहले ही बनकर तैयार हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण कार हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह कार तेज़ रफ़्तार से जा रही थी और सामने से एक कुत्ता आ गया जिससे ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में कुल 6 लोग ज़ख़्मी हुए थे जिसमें से 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है वहीँ 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जिन तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। बताया जाता है कि, कार के आगे एक कुत्ता कूदकर आ जाने से ड्राइवर स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं रख सका।

Read Also: मैक्रों को बनारस घाट की सैर कराएंगे मोदी

इस कार में मौजूद सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लखनऊ लौट रहे थे और तभी ये हादसा हुआ है. घायलों के परिजन प्रशांत के मुताबिक, सभी लोग दोस्त की शादी में शामिल होने सांडी गए थे। मृतकों में लखनऊ निवासी मुदित(25), गोरखपुर निवासी यदुवेंद्र सिंह (28) और लखीमपुर खीरी निवासी सचिन शुक्ला (25) शामिल हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here