आगरा : प्रदेश में राज्य बीजेपी का है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं तो ऐसे में उनकी पार्टी के छात्र विंग के लोगों को भला किस बात का डर। इसी लिए खुलेआम आगरा सड़क पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के शैलेन्द्र चौधरी ने चलती कार में अगवा करने कि कोशिश कि। पूछताछ में बताया की लड़की का रेप कर उसकी हत्या की प्लानिनिंग थी। पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सहित दो लोगों को पकड़ा है।

आरोप है की मुख्या आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेता ने अपने दो साथियों के साथ 8 मई की रात ताजमहल के पास फतेहाबाद रोड से एक 19 वर्षीय लड़की का अपहरण किया। पीड़ित लड़की एक शॉपिंग मॉल में बतौर सेल्स एक्जीक्यूटिव काम करती है और वो छुट्टी के बाद मॉल से अपने घर जा रही थी। उसे स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने जबरन गाडी में खींच लिया और ले जाने लगे। स्थानीय लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर दी और दो किलोमीटर पीछा करने के बाद युवती को बचा लिया गया। उस कार से पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा और लड़की को भी छुड़ा लिया गया। पकडे गए आरोपी में से एक शैलेंद्र चौधरी एबीवीपी का आंदोलन प्रभारी है और दूसरे आरोपी उसका दोस्त मनीष चौहान और अशोक थे।

रेप के बाद कर देते हत्या
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह ड्यूटी खत्म करके जैसे ही रोड पर आई, उसके पास स्कार्पियो आकर रुक गई। इसमें शैलेंद्र, अशोक और मनीष थे। मनीष कार चला रहा था। तीनों ने उसे स्कार्पियो में डाल लिया। वह शोर मचाने लगी। इस पर शैलेंद्र ने उसके मुंह में रुमाल लगा दिया। इस दौरान रेप के बाद हत्या की कहने लगे। पीछा कर रहे बाइक सवार को टक्कर मारने के लिए मनीष गाड़ी को लहराने लगा। पीछा कर रहे स्थानीय लोगों पर तमंचा से फायर करने की कह रहे थे। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शैलेंद्र युवती पर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। उसने इंकार कर दिया तो दोस्त के साथ मिलकर अपहरण कर लिया।

दो को भेजा जेल
पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा 364, 366 में मुकदमा दर्ज किया। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि धांधूपुरा निवासी शैलेंद्र सिंह और मनीष निवासी ताजनगरी फेस-2 को कोर्ट में पेश किया गया, उन्हें जेल भेज दिया है। अशोक निवासी शहीद नगर की तलाश की जा रही है।

Adv from Sponsors