कॉन्ट्रोवर्शल क्वीन अर्शी खान राजनीति में एंट्री करने जा रही हैं. अर्शी खान ने खुद इस बात की पुष्टि की है. खुलासा हुआ है कि कांग्रेस ने अर्शी को महाराष्ट्र में बड़ा पद ऑफर किया है.
एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा कि ”हां, मैं कांग्रेस ज्वाइन कर रही हूं. मैं महारष्ट्र की वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर इस पार्टी में शामिल हो रही हूं. पार्टी को उन युवाओं की ज़रूरत है जो खुलेआम अपनी बातें रख पाएं. वैसे यह कोई इकलौता मौका नहीं है. लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों में राजनीति में शामिल होने की होड़ मची हुई है. बीते 5 फरवरी को बिग बॉस-11 विजेता शिल्पा शिंदे ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. वहीं बीजेपी भी सेलेबस पर डोरे डालने में पीछे नहीं है. फिल्म बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पीकर ने भी बीजेपी में शामिल हो गई थी.
View this post on Instagram
अर्शी खान को विवादों का दूसरा नाम माना जाता है. उन्होंने ने ‘बिग बॉस-11’ खूब सुर्खियां बटोरी थीं. भोपाल से ताल्लुख रखने वाली अर्शी खान उस वक्त सुर्ख़ियों में आई थी,जब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ रिश्ते में होने का खुलासा किया था.
बिग बॉस के घर में भी अर्शी शाहिद अफरीदी को ‘महबूब’ कहती नज़र आईं थी. अर्शी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अफेयर होने का दावा भी किया था. साथ ही उनका कहना था कि वे शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं. जिससे काफी हंगामा मचा था. यही नहीं अर्शी ने अर्शी खान ने T-20 वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में न्यूड होने का भी ऐलान किया था. वहीं अर्शी हिजाब पहनकर बिकिनी फोटो शेयर करने पर भी ट्रोल चुकी हैं.
अर्शी खान को सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. इसके अलावा अर्शी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए भी सुर्ख़ियों में रहती हैं. ऐसे में उनकी राजनीति में एंट्री उनके फैन्स के लिए सरप्राइज एलिमेंट है. अब देखना होगा अर्शी खान को इंटरटेनर के तौर पसंद करने वाले लोग उन्हें राजनीति में कितनी गंभीरता से लेते हैं.