adhar-card-details-indian-governmentadhar-card-details-indian-government

भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के साथ एक ऐसी चीज हुई है जिसके बारे में जानकार आपको झटका लग सकता है. बता दें कि शुक्रवार को भारतीय स्मार्टफोन्स में अजीब चीज देखने को मिली है. दरअसल बहुत सारे लोगों ने शिकायत की है कि उनके स्मार्टफोन में यूआईडीएआई का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर अपने आप सेव हो गया। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद यूआईडीएआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, फोन निर्माता कंपनी और सर्विस प्रोवाइडर को इसके लिए कभी भी नहीं कहा गया है।

यूआईडीएआई ने अभी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। यूआईडीएआई ने अपने पुराने नंबर हेल्पलाइन नंबर (1800-300-1947) बदलकर 1947 कर दिया था। लोगों को मोबाइल में ये नंबर सेव दिख रहे हैं। यूजर्स इसको लेकर टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्होंने कभी भी ये नंबर अपने मोबाइल में सेव नहीं किए। साथ ही कुछ यूजर्स का कहना है कि उनहोंने यूआईडीएआई का ऐप भी डाउनलोड नहीं किया है। एक यूजर ने ट्वीट किया है, ‘यह कोई मजाक नहीं है। मैंने नंबर सेव नहीं किए। तुरंत अपना फोन चेक करें, मुझे चिंता हो रही है।’

फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ इलियट एलडर्सन ने टि्वटर पर यूआईडीएआई से कहा, ‘कई लोग जो अलग-अलग टेलीकॉम ऑपरेटर की सर्विस यूज कर रहे हैं। इसमें कुछ लोगों के पास आधार है और कुछ के पास नहीं। उनके मोबाइल में यूआईडीएआई के नाम से एक नंबर सेव दिख रहा है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here