हीरेंद्र झा, मुंबई। 10 अगस्त सोमवार से दूरदर्शन के डीडी किसान चैनल पर एक नया कार्यक्रम ‘नई सोच’ का आगाज़ हो रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार रोज़ रात को 9:30 बजे प्रसारित किया जायेगा। शो में टीवी और फ़िल्म एक्ट्रेस ऋषिका सिंह लीड रोल में हैं। वो दामिनी का किरदार निभा रही हैं।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋषिका ने बताया कि इस शो के जरिये उन्होंने गांवों और किसानों की ज़िंदगी को बहुत ही करीब से समझा है। आगे वो कहती हैं कि शूट ख़त्म होते ही वो कुछ दिन गांव में किसानों के साथ रहकर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगी और उनसे जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें बतायेंगी ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें।

कोरोना संकट के बाद बदले माहौल में शूटिंग कर रहीं ऋषिका शो ‘नई सोच’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये सरकार की योजनाओं को बड़े ही ड्रैमेटिक तरीके से दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश है। शो में वो एक चाय बेचने वाले की बेटी बनी हैं जो पढ़ लिख कर गांव और किसानों की मदद कर रह हैं और आगे चलकर शो में वो सरपंच भी बनती हैं ताकि वो अपने गांव का विकास कर सकें। अपने किरदार की तैयारी के बारे में बात करते हुए ऋषिका ने बताया कि शुरू के दस दिन उन्हें थोड़ी मुश्किल आई क्योंकि स्क्रिप्ट की भाषा कुछ ऐसी थी कि उसका उच्चारण आम बोल चाल की तरह नहीं था लेकिन, बाद में वो इसमें ऐसे रमी कि सब कुछ आसान होता गया।

मूल रूप से बिहार की रहने वाली ऋषिका लंबे समय से मुंबई में रह रही हैं और वो इससे पहले ‘कलेक्टर बहु’, ‘सीआईडी’ जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं। मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी ऋषिका का अगला पड़ाव बड़ा पर्दा है और वो इस राह में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

Adv from Sponsors