बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, यह बहुत गलत है। चाहे उनका धर्म और जाति कोई भी हो, लेकिन वो भारतीय हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमें इस तरह के कार्यों की कड़ी निंदा करने की जरूरत है…
गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम से होली के दिन भीड़ ने घर में घुसकर पूरे मुस्लिम परिवार पर लाठी—डंडे, रॉड और तलवारों से हमला किया। यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने इसकी भर्त्सना करनी शुरू कर दी है।
अब इस विडियो पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बेहद नाराज़ हैं और उस मुस्लिम परिवार के समर्थन में मैदान में उतर गई हैं और भूमि ने इसे बहुत गलत और धर्मनिरपेक्ष देश के माथे के लिए कलंक बताया है।
भूमि पेडनेकर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए भूमिका ने लिखा है, ‘यह बहुत गलत है। चाहे उनका धर्म और जाति कोई भी हो, लेकिन वो भारतीय हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमें इस तरह के कार्यों की कड़ी निंदा करने की जरूरत है।’
This is so wrong..every citizen of ours,irrespective of their religion and caste is an Indian.India is secular and we need to strongly condemn such actions 🇮🇳
https://t.co/kuGoxQxnDY— bhumi pednekar (@bhumipednekar) March 23, 2019
गौरतलब है कि पहले भी भूमि पेडनेकर अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया पर रखती आई है।
होली के दिन तकरीबन 40 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में एक मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर पूरे परिजनों पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया और बुरी तरह पीटा।
पुलिस ने शुरुआती छानबीन के बाद बताया कि होली के दिन भोंडसी इलाके में तीन-चार लोगों के परिवार पर करीब 40 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। घटना की छानबीन की जा रही है, अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में क्रिकेट मैच से पैदा हुए विवाद के बाद भीड़ ने एक मुस्लिम परिवार पर हमला किया था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ ने मुस्लिम परिवार के घर में घुसकर उन्हें लाठी, डंडों, रॉड और तलवार से मारना—काटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग मुस्लिम परिवार के पुरुषों को लाठियों से पीट रहे हैं और महिलाएं रोते हुए भीड़ से प्रार्थना कर रही हैं कि उन्हें न मारा जाये और छोड़ दिया जाये।