मुंबई: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर हिंसा की आग में जल रहा है। लोग इतने हिंसक हो गए हैं की उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक के 5 थिएटर को आग के हवाले कर दिया हैं। जब भीड़ ने उनके थिएटर में आग लगाई थी ख़ुद ऐक्टर सतीश कौशिक भी अपने थिएटर में ही मौजूद थे। किसी या भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई।
अरुणाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आये लोगों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र देने की सिफ़ारिश का विरोध किया जा रहा है। लगातार लोग हिंसा पर उतारूँ है और जगह जगह विरोध और हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने राज्य बंद का आह्वान किया था। हड़ताल के दौरान हिंसा भड़क गयी थी।
बॉलीवुड फ़िल्म मेकर और ऐक्टर सतीश कौशिक वहां पिक्चर टाइम द्वारा संचालित पहले ईटानगर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भाग लेने गये हुए थे। सतीश इस थिएटर चेन से बतौर प्रमोटर जुड़े हुए हैं। सतीश ने ट्वीट करके हिंसा की जानकारी दी।
Itanagar was burning last night after I rchd hotel. IIFF was xld & we got held up in d hotel till now . Our 5 theatres of @PictureTime4 were burnt.heavy losses. Now crossed d border.. thx to Govt of Arunachal Pradesh for our safety @sushilsays pic.twitter.com/98xxj4QrSX
— satish kaushik (@satishkaushik2) February 23, 2019
सतीश कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आगजनी का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मेरे होटल पहुंचने के बाद पिछली रात ईटानगर जल रहा था। फ़िल्म फ़ेस्टिवल बंद हो गया है और हम लोग अब तक होटल में बंद हैं। हमारे 5 थिएटर जला दिये गये हैं। भारी नुक़सान हुआ है। अब बॉर्डन सील कर दिया गया है। हमें सुरक्षित रखने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार का शुक्रिया।
सतीश कौशिक ने बताया कि वो पिक्चर टाइम नाम के पांच थिएटर्स से वो प्रमोटर के तौर पर जुड़े हैं। शुक्रवार को ईटानगर पहुंचे थे। शाम को फंक्शन में जाने के लिए वो तैयार हो रहे थे, तभी आयोजकों ने रुकने की सूचना दी। विरोध प्रदर्शन के कारण आयोजन नहीं हो सका।
सतीश ने बताया कि एक आईएस अधिकारी की मदद से हमने बॉर्डर पार किया। उन्होंने 10-12 वाहन और लोगों को हमारी मदद के लिए भेजा था। ईटानगर में 20-24 फरवरी तक फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया था।