भोपाल। गौतम नगर पुलिस ने गोलीकांड में फरार चल रहे बदमाश को लोडेड पिस्टल के साथ दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक मो सलमान उर्फ नशा पुत्र मो लईक (31) रंभा नगर में रहता है। उसके खिलाफ फयरिंग करने का मामला दर्ज था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सलमान लोडेड पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है, और वह थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Adv from Sponsors