नई होंडा सिटी डीजल इंजन के साथ प्रति लीटर 26 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज क्षमता होंडा सिटी डीजल को भारत की सबसे अधिक फ्यूल इफिशिएंट कार बनाती है.
honda-cityजापान की कार कंपनी होंडा ने ग्राहकों को सबसे ज़्यादा पसंद आने और बिकने वाली कार होंडा सिटी न्यू लॉन्च कर दी है. नई होंडा सिटी को पेट्रोल के साथ-साथ डीजल वर्जन में भी पेश किया गया है. कंपनी ने 25 नवंबर, 2013 को इस कार की जानकारी दी थी, तभी से यह चर्चा का विषय बनी हुई है. कंपनी ने नई होंडा सिटी के पांच ई, एस, वी, एसवी और वीएक्स वैरिएंट बाज़ार में उतारे हैं. पांचों वैरिएंट पेट्रोल एवं डीजल इंजन सपोर्ट के साथ हैं. कंपनी का दावा है कि नई होंडा सिटी डीजल इंजन के साथ प्रति लीटर 26 किलोमीटर का माइलेज देगी. यह माइलेज क्षमता होंडा सिटी डीजल को भारत की सबसे अधिक फ्यूल इफिशंट कार बनाती है. इसे कंपनी की सेडान कार जैज के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें यूजर्स की सुविधा एवं सुरक्षा के फीचर्स शामिल किए गए हैं. कार में 1.5 लीटर डीटीईसी डीजल इंजन है, जो बेहतर माइलेज के लिए इस्तेमाल किया गया है. कार में स्पेस भी पहले मॉडल के मुकाबले अधिक है. इसमें टच स्टार्ट, टच स्टॉप, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर एआईसी एयरकंडीशनिंग वेंट्स, आठ स्पीकर, चार पॉवर आउटलेट्स एवं मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंशन जैसे कई नए फीचर्स हैं. होंडा सिटी के टॉप वेरिएंट की बात करें, तो उसमें स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल, रियल कैमरा एवं यूएसबी म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. कंपनी ने इस कार की कीमत 7.42-11.10 लाख रुपये तय की है.
 
 
माइक्रोमैक्स का नया लैपटैब
gsmarena_001हर साल होने वाला सबसे बड़ा टेक इवेंट कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2014 लॉस वेगास में शुरू हो चुका है, जिसमें पहले दिन सोनी, सैमसंग एवं माइक्रोमैक्स ने अपने टीवी, स्मार्ट फोन और टैबलेट्स लॉन्च किए. शो के पहले दिन अलग-अलग टैबलेट्स लॉन्च किए गए, जिनमें माइक्रोमैक्स का नया डुअल ओएस (दो ऑपरेटिंग सिस्टम वाला) लैपटैब और सैमसंग के चार गैलेक्सी सीरीज के शार्प डिस्प्ले स्क्रीन वाले टैबलेट शामिल हैं. माइक्रोमैक्स के नए टैबलेट की बिक्री फरवरी से शुरू होगी. इस नए लैपटैब की क़ीमत 19,900 रुपये रखी गई है. सीईएस 2014 के पहले ही दिन भारतीय स्मार्ट फोन मेकर माइक्रोमैक्स ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़दम रखा. माइक्रोमैक्स के नए लैपटैब में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसमें दो ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, विंडोज 8 और ऐंड्रॉयड जेलीबीन. इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण ही इस अनोखे गैजेट को लैपटैब नाम दिया गया है. माइक्रोमैक्स का यह लैपटैब मल्टी टास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है. दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए टैबलेट को केवल रीबूट (दोबारा से शुरू) करना होगा. ऑन होने पर टैबलेट आपसे पूछेगा कि विंडोज पर काम करना है या ऐंड्रॉयड पर. यूजर को अपनी सुविधा के हिसाब से ऑपरेटिंग सिस्टम चुनना होगा. माइक्रोमैक्स के इस टैबलेट में मल्टी टास्किंग के लिए 1.46 जीएचजेड का इंटेल प्रोसेसर लगा हुआ है. 10.1 इंच की आईपीएस डिस्प्ले तकनीक वाली स्क्रीन के साथ यह लैपटैब लॉन्च किया गया है. 2 जीबी रैम और 7400 एमएच की बैटरी के साथ आने वाले इस टैबलेट में 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा और वायरलेस की-बोर्ड की सुविधा भी है. 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ इस टैबलेट की मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ब्लूटुथ और वाई-फाई फीचर के साथ इस टैबलेट को स्मार्ट गैजेट कहा जा सकता है.
 

फोन को जर्म-फ्री बनाएगा ग्लास
maxresdefault-(1)स्मार्ट फोन और टैबलेट भले ही दिखने में साफ़ लगते हों, पर सच्चाई यह है कि उनकी टचस्क्रीन पर हज़ारों कीटाणु होते हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं. एक शोध के मुताबिक, हमारे फोन की बॉडी पर टॉयलेट सीट से भी ज़्यादा जर्म्स होते हैं, लेकिन अब आपका फोन, टैबलेट एवं लैपटॉप कीटाणुमुक्त रहेंगे. इसके लिए कॉर्निंग ने एक ऐंटि-बैक्टीरियल डिस्प्ले बनाया है, जो संपर्क में आते ही बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है. कॉर्निंग वह कंपनी है, जो फोन स्क्रीन्स के लिए बेहद मजबूत गुरिल्ला ग्लास बनाती है. कंपनी के इस नए डिस्प्ले में ऐंटि-बैक्टीरियल एजेंट आयोनिक सिल्वर लगा है और यह दुनिया का पहला ऐंटि-माइक्रोबियल ग्लास है, जो 99.9 फ़ीसद कीटाणुओं का सफाया कर देता है. आयोनिक सिल्वर का इस्तेमाल फिलहाल हॉस्पिटल्स और दूसरी चिकित्सकीय ज़रूरतों में किया जाता है. इसका प्रयोग क्रीम, प्लास्टर एवं ड्रेसिंग्स में किया जाता है और कई मेडिकल डिवाइसेज पर सिल्वर से ऐंटि-माइक्रोबियल कोटिंग की जाती है. सिल्वर आयन बायोऐक्टिव होता है और संपर्क में आते ही बैक्टीरिया को ख़त्म कर सकता है. यह मनुष्यों के लिए भी सुरक्षित है. किसी मौजूदा ऐंटि-बैक्टीरियल स्प्रे की तरह यह धीरे-धीरे गायब नहीं होता और न इसे धो या पोछकर हटाया जा सकता है. यह ग्लास फिलहाल कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2014 में प्रदर्शित किया जा रहा है. मोबाइल और टैबलेट के अलावा इसका इस्तेमाल खिड़कियों, फर्नीचर एवं कैलकुलेटर्स के लिए भी किया जाता है.
 
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here