नई दिल्ली : इस बात से कोई अनजान नहीं है कि ट्रेनों, बसों या कही भी आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अब एक चौका देना वाला मामला सामने आया है कि मुंबई से दिल्ली के लिए अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 10 यात्रियों के बैग चोरी हो गए है.
बता दें कि चोरी हुए बैग में कैश, गहने व अन्य कीमती सामान थे. इस मामले ने राजधानी एक्सप्रेस के एक नहीं छह कोच के यात्री इस चोरी से प्रभावित हुए हैं. बुधवार को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्रियों की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है.
इस मामले पर डीसीपी रेलवे परवेज अहमद का कहना है कि घटना रतलाम रेलवे स्टेशन के पास हुई है. ऐसे में जांच वहीं ट्रांसफर की जाएगी.
यात्रियों का कहना है कि सुबह रतलाम के पास जब उनकी आंख खुली तो उनका सामान खाली था. जब उन्होंने पता करने की कोशिश की पता चला कि कुल छह कोचों से यात्रियों के सामान चोरी हुए हैं। किसी का पर्स गायब मिला तो किसी का आइफोन मोबाइल।
इस घटना के बाद सभी लोगों के पर्स इधर-उधर बोगी में ही पड़े मिले, जबकि कुछ पर्स ट्रेन के टॉयलेट और किचन के ओवन में भी पाए गए हैं. इस मामले के कुछ विदेशी पर्यटक भी चोरी के शिकार हुए हैं. लोगों का मानना है कि वारदात के समय बोगियों में किसी तरह का नशा दिया गया है. घटना को अंजाम रतलाम के आस-पास के इलाकों में दिया गया है.