भोपाल: बाबरी मस्जिद ढहाने वाला बयान प्रज्ञा साध्वी को भारी पड़ गया है चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा सिंह पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह की ओर से बयान आया है की वह अब मंदिर में भजन करेंगी. चुनाव आयोग के बैन लगाने के बावजूद साध्वी प्रज्ञा आज भोपाल के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. वह वहां पर भजन गायन भी कर सकती हैं.
चुनाव आयोग के 3 दिन चुनाव प्रचार में पाबंदी लगाने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और उनकी भजन मंडली भोपाल के कर्फ़्यू माता के मंदिर में ! @SadhviPragya_MP @News18India @News18MP @digvijaya_28 pic.twitter.com/ozxILsMnCA
— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) May 2, 2019
मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है.
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का बड़बोला पन लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह पर बैन लगाने की कार्रवाई की है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है आपको बता दें कि वह मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी है और सबूतों के अभाव में उन्हें बेल मिली है और उसी बेल के आधार पर वह चुनाव लड़ रही हैं और लगातार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं.