नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जवानों को मिलने वाले खाने का विडियो शेयर कर दिया था जिसके बाद कई और जवानों ने भी शिकायत दर्ज की लेकिन अब अपनी शिकायतें सामने रखने वाले जवानों को आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने आगाह किया है। रावत ने कहा है की ऐसा करने वाले जवानों को सजा हो सकती है.
69वें सेना दिवस के मौके पर रविवार को आर्मी चीफ ने कहा की कुछ जवान अपनी समस्या के लिए सोशल मीडिया की मदद ले रहे हैं. लेकिन इससे सीमा पर तैनात जवानो पर असर पड़ता है. हैं। अगर किसी जवान को कोई समस्या है तो वो सीधा मुझसे संपर्क करे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी चेतावनी दी है और कहा है कि सीमा पर गोलीबारी की गई तो भारतीय सेना भी उसका करारा जवाब देगी।
बीएसएफ में जवानो को मिलने वाले खाने खाने पर तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर एक विडियो डाला था। ये विडियो हज़ारों लोगों ने शेयर किया था. इसके बाद कई और जवानों ने भी खाने और अन्य सुविधाओं को लेकर सोशल मीडिया पर विडियो दाल कर अपनी समस्या बताई थी.