महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. घटना पुणे के पुणे के अम्बेगांव की है. बोरवेल में गिरे बच्चे का नाम रवि बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बोरवेल की गहराई 200 फिट है. एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना कर दी गई है. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब रवि खेलते हुए बोरवेल में जा गिरा. जो पानी न होने के चलते खुला हुआ था.
इसके पहले 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक 3 साल के बच्चे के बोरबेल में गिरने का मामला सामने आया था. जो अचानक खेलते खेलते खेत में खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा था.लगभग 7० फुट की गहराई पर फंसे बच्चे को दो घंटे से ज्यादा चले राहत और बचाव कार्य के बाद सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली थी.
Spot Visuals: A 6-year-old boy is trapped in a borewell at about 10 feet depth at a village in Ambegaon, Pune. Police have reached the spot. NDRF team also rushed to the incident site. pic.twitter.com/K6RF2nIITs
— ANI (@ANI) February 20, 2019
वहीं तक़रीबन 12 साल पहले कुरुक्षेत्र के हल्दाहेड़ी में एक बच्चे के बोरवेल में गिरने का मामला देश में सुर्खियाँ बना था. लगभग 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 5 साल के प्रिंस को बचाने के लिए सेना ने 50 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा था. जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों से बच्चों के बोरवेल में गिरने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
NDRF: As per information received from SHO Ambegaon Police Station, a 6-year-old boy is trapped in a borewell at about 10 feet depth at a village in Ambegaon, Pune. Total depth of borewell is about 200 feet, one team moved towards the site of incident. More details awaited. pic.twitter.com/DePbxLbnSV
— ANI (@ANI) February 20, 2019
ज्यादातर मामलों में सामने आया है कि बच्चों के बोरवेल में गिरने की घटनाएं उन जगहों पर ज्यादा होती हैं जहां बोरिंग के बाद पानी न आने पर बोरवेल को बिना ढकें खुला छोड़ दिया जाता है. ऐसे में छोटे बच्चे अचानक खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरतें हैं.