नोएडा:   दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब तक की ड्रग्स की सबसे खेप पकड़ने का दावा किया है। एनसीबी ने नोएडा ग्रेनो के पी-4 सेक्टर में लखनऊ में पदस्थापित एसपी की कोठी पर छापा मारकर 1800 किलो ड्रग्स बरामद की है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एनसीबी ने दावा किया है कि देश में पकड़ी गई ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप है।

एमसीबी की टीम ने दक्षिण अफ्रीकी मूल की एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने पूछताछ में बताया कि ग्रेनो से ड्रग्स की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर व विदेशों में होती थी। बरमाद ड्रग्स के जखीरे के बारे में 3 दिन तक स्थानीय पुलिस को खबर नहीं थी।

अफ़्रीकी महिला को 9 मई को सीआईएसएफ को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साउथ अफ्रीका मूल की महिला को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी। महिला ड्रग्स को कपड़े में छुपाकर विदेश ले जा रही थी। जब महिला से पूछताछ हुई तो उसके आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ग्रेटर नोएडा के एक घर में छापा मारा और घर के अंदर रखी 1818 किलो स्यूडोएफीड्रीन और 2 किलो हेरोइन जब्त की जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है। साथ ही नाइजीरिया मूल के एक शख्स और एक महिला को गिरफ्तार किया। उन्होंने किराये पर घर घर ले रखा था।

किराये पर दिया था मकान

ड्रग्स की सप्लाई जिस मकान से चल रही थी वह लखनऊ में तैनात एक एसपी का है। फिलहाल वह वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात है। एसपी की मानें तो उन्होंने एजेंट के माध्यम से मकान को किराये पर दिया था। हर माह 24 हजार रुपये किराया तय हुआ था। किरायेदारों पर बिजली व किराये का करीब 5 लाख रुपये बकाया हैं। उन्हें नहीं पता था कि मकान में यह सब हो रहा है।

Adv from Sponsors