इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन लगी है. इसकी कॉन्टेक्ट सेविंग क्षमता है 500.  फोन में पहले से सेव की गईं 32 रिंगटोन हैं. इस फोन में 800 एमएच की बैटरी लगी है, जो 10 घंटे टॉक टाइम और 35 दिनों का स्टैंड बाय बैटरी बैकअप देती है. 
Nokiaमोबाइल कंपनियां उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोज मोबाइल फोन में फेरबदल करती रहती हैं. अगर आप ऐसा मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं जो लंबी बैटरी बैकअप दे तो नोकिया का 106 आपके लिए बेहतरीन साबित होगा. जी हां, यह फोन कीमत में भी काफी कम है. इसकी कीमत है मात्र 1,399 रुपये. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 35 दिनों तक स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. नोकिया 106 काले, लाल और सफेद तीन रंगों में उपलब्ध है. इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन लगी है. इसकी कॉन्टेक्ट सेविंग क्षमता है 500. फोन में पहले से सेव की गईं 32 रिंगटोन हैं. इस फोन में 800 एमएच की बैटरी लगी है, जो 10 घंटे टॉक टाइम और 35 दिनों का स्टैंड बाय बैटरी बैकअप देती है. यह फोन उन लोगों के लिए ब़िढया है जो फोन ज्यादा प्रयोग करते हैं. इस फोन में एफएम रेडियो भी है. इसमें सामान्य इस्तेेमाल के लगभग तमाम फीचर्स दिए गए हैं. एफएम रेडियो, डिजिटल घड़ी, कैल्कुलेटर, फ्लैशलाइट, कैलेंडर, स्पीकिंग क्लॉक, अलार्म क्लॉक और रिमाइंडर की सुविधा भी है.
 
डुकाटी देगी बाइक्स कंपनियों को कड़ी टक्कर
भारत में इस समय डुकाटी की मॉन्स्टर, मल्टीस्ट्राडा, स्ट्रीटफाइटर, हाईपर मोटोराड, डीयावेल और सुपर बाइक्स सीरीज जैसी कई दमदार मोटरसाइकिलें उपलब्ध हैं. 
ducati-monster-motorcycleमशहूर इटैलियन मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी ने भारतीय मार्केट में सीधे प्रवेश करने वाली है. हालांकि अभी तक डुकाटी के बिजनेस को मैनेज करने वाली कंपनी प्रिसिजन मोटर्स कुछ क्षेत्रों में आगे भी डुकाटी का बिजनेस संभालती रहेगी. प्रिसिजन मोटर्स के लिए डुकाटी मोटरसाइकिलों को आयात करके भारतीय मार्केट में बेचना काफी मुश्किल हो रहा था और इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को अच्छी सर्विस भी नहीं दे पा रही थी. भारतीय मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए कंपनी ने यह फैसला किया है. भारत में इस समय डुकाटी की मॉन्स्टर, मल्टीस्ट्राडा, स्ट्रीटफाइटर, हाईपर मोटोराड, डीयावेल और सुपर बाइक्स सीरीज जैसी कई दमदार मोटरसाइकिलें उपलब्ध हैं. इनमें से सबसे कम कीमत मॉन्स्टर 795 की है, जिसकी कीमत लगभग 5.9 लाख रुपये है.
 
कम बजट में बेहतरीन फोन
3जी नेटवर्क पर अधिकतम 7.2 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है.
AquaI7_1378884003इंटेक्स ने एक्वा सीरीज के तहत अपना नया हैंडसेट आई4+ पेश किया है. फोन में 5.0 इंच की एफडब्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है और स्क्रीन रेजॉलूशन 854-480 पिक्सल है. हालांकि आज एचडी स्क्रीन का चलन है, ऐसे में इस रेजॉल्यूशन को थोड़ा कम कहा जा सकता है, पर फिर भी इस बजट में ज्यादातर फोन इसी रेजॉल्यूशन या इससे भी कम रेजॉल्यूशन में आते हैं. इंटेक्स एक्वा आई4+ 1.2 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम के साथ काम करता है. वाई-फाई कनेक्टिविटी के अलावा यह 3जी सपोर्ट भी करता है. 3जी नेटवर्क पर अधिकतम 7.2 एमबीपीएस तक की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है. अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन में आपको यूएसबी और ब्लूटूथ मिलेगा. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2.2) जेलीबीन आधारित इस डिवायस में 8.0 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, जबकि सेकेंड्री कैमरा 1.3 मेगापिक्सेल का है. फोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी 6 घंटे टॉक टाइम और 220 घंटे स्टैंडबाय का दावा करती है. फोन की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए इसमें कई बेहतर एप्लिकेशन पहले से मौजूद हैं. जैसे वीचैट और ओएलएक्स इत्यादि. खास बात यह भी है कि इसके एप्ि लकेशन के जरिए आप हिंदी, उर्दू, तमिल और बंगाली सहित 22 भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं. फोन में इंटेक्स प्ले एप्लिकेशन है, जहां से आप फोन के कंपैटिबल एप्लिकेशन और गेम डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, उपभोक्ताओं के लिए 5 जीबी तक का क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त में उपलब्ध है. इंटेक्स एक्वा आई4+ की कीमत 7,600 रुपए है. इस रेंज में फोन को माइक्रोमैक्स ए74 और कार्बन ए30 जैसे फोन में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. दोनों फोन लगभग समान स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here