नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव में माहौल खराब करने के लिये लाये जा रहे हथियारों के साथ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को हथियारों के ज़खीरे के साथ दबोचा हैं। पुलिस को पकडे गए आरोपियों के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप लगी है। पुलिस ने उनके पास से 52 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद किया है। इनकी पहचान अमरिकन सिंह और शीतल के रूप में हुई है। आरोपित दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का काम करते थे फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। शक है की हथितयारों की इतनी बड़ी खेप चुनाव में गड़बड़ फैलाने के लिया गया है।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बुधवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी टीम हथियार तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही थी। टीम को 31 मार्च की देर रात एक गुप्त सूचना मिली कि हथियारों की एक बड़ी खेप रोहिणी जिले स्थित एक मकान में है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता कर उक्त मकान में छापा मारकर हथियारों को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।