अब मात्र 123 रुपये में 1 जीबी, 246 रुपये में 2 जीबी और 492 रुपये में 4 जीबी डेटा रिलायंस 3जी में मिलेगा. रिलायंस का ये ऑफर नये और पुराने, पोस्टपेड और प्री-पेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है.
रिलांयस कम्यूनिकेशन ने 3जी इंटरनेट के दामों में पचास प्रतिशत तक की कमी कर दी है. अब 2जी के दामों में 3जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. 3जी इंटरनेट की सेवाओं में एक बड़ा दांव खेलते हुए रिलायंस ने अपने उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में 3जी सेवा देने का फैसला किया है.
अब मात्र 123 रुपये में 1 जीबी, 246 रुपये में 2 जीबी और 492 रुपये में 4 जीबी डेटा 3जी में मिलेगा. रिलायंस के ये ऑफर नये और पुराने, पोस्टपेड और प्री-पेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है. अभी तक भारत में सिर्फ 5 प्रतिशत नेट उपभोक्ता 3जी का इस्तेमाल करते हैं. रिलायंस कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि हमारा मकसद हर स्मार्टफोन और टैबलेट में तेज स्पीड नेट पहुंचाना है.
ज्यादा कीमत के कारण उपभोक्ता 3जी का इस्तेमाल नहीं करते थे, लेकिन इस परेशानी को दूर करने के लिए ही रिलायंस ने यह कदम उठाया है. जो ग्राहक अभी तक ज्यादा कीमत के कारण रिलांयस के 3जी से दूरी बनाए हुए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
Adv from Sponsors