Polaroid im 1836 कैमरा में एंड्रॉयड 4.1 जेली-बिन ऑपरेटिंग सिस्टम है.
दुनिया का पहला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला मिरर-लेस कैमरा आ चुका है. इसमें इंटर-चेंजेबल लेंस भी है, जिसमें 18 मेगा-पिक्सल का सेंसर लगा हुआ है. Polaroid im 1836 कैमरा में एंड्रॉयड 4.1 जेली-बिन ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसमें लगे लेंस का पावर 10-30 एमएम ऑप्टिकल ज़ूम है, जिससे फुल एचडी वीडियो की रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 2013 के इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में पहली बार इस कैमरे को लॉन्च किया गया. यह बहुत लाइट-वेट और पोर्टेबल कैमरा है, जिससे कहीं भी आप प्रोफेशनल क्वालिटी फोटो और एचडी वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.
Adv from Sponsors