जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को एक प्राइवेट स्कूल में धमाका हो गया। इस धमाके में 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस धमाके में बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल सभी घायल बच्चों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक ये साफ़ नहीं है की धमाका आखिर हुआ कैसे ?
जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, जब धमाका हुआ फलाही-ई-मिलात प्राइवेट स्कूल के बच्चे कैम्पस में खेल रहे थे। अचानक एक किनारे पर ज़ोरदार आवाज़ के साथ धमाका हुआ। घायल होने वाले में ज़्यादातर बच्चे 10वीं क्लास के स्टूडेंट घायल हुए हैं। स्कूल पुलवामा के काकपोरा इलाके में। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते दो-तीन दिनों में कई मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में घाटी में सुरक्षाबल सतर्कता बरत रहे हैं।
स्थानीय पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोपहर ढाई बजे प्राइवेट स्कूल के क्लास रूम में धमाका हुआ। अभी तक 12 बच्चे घायल हुए हैं, सभी की हालत ठीक है। पुलिस के मुताबिक, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
स्कूल टीचर जावेद अहमद ने बताया कि जिस दौरान वह स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी एक धमाका हुआ. उन्होंने कहा कि अभी वह नहीं कह सकते हैं कि कितने स्टूडेंट्स को चोट पहुंची है.
मंगलवार को ही पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सेना का जवान शहीद हुआ था, जबकि एक जवान घायल हुआ था. इससे पहले भी उरी सेक्टर में कुछ संदिग्धों को देखा गया था. बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली थी. बुधवार सुबह ही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबु माज समेत दो आतंकियों को मार गिराया था.