लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर एक मदरसे में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। ये आग मोमबत्ती की वजह से लग्न बताया जा रहा है। भीषण तरीके से लगी इस आग में वहां पढ़ने वाले करीब 12 छात्र झुलस गए, जिनमें 11 की हालत नाजुक बताई जा रही है। मदरसा के शिक्षकों ने जानकरी दी है की रात में बत्ती गुल हो जाने की वजह से बच्चों ने मोमबत्ती जलाई थी और उस मोमबत्ती को फ्रिज के ऊपर रख दिया था। जिसके बाद आग से फ्रिज में धमाका हो गया। धमाके की चपेट में करी एक दर्जन बच्चे आ गए थे।
ज़ोरदार धमाके की आवाज से आस पास के लोग मदरसे में पहुंचे और बच्चों पहले जिला अस्पताल पहुँचाया । बच्चों की हालत देखते हुए सभी को डाॅक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।
घटना ज़िले के मदरसा जामिया अरबिया अशरफुल की है। ओले और तेज़ हवाओं की वजह पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई थी। रात में पढ़ाई करने वाले बच्चों ने अपनी पढ़ाई ख़त्म करके खाना खाने के लिए बत्ती जलाई थी। बाद में उस मोमबत्ती को फ्रिज के ऊपर ही रख दिया था। फ्रीज़ में शायद गैस का रेसव हो रहा था जिसकी वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि फ्रिज फट गया।
धमाके और आग को देखकर बच्चे डर गए और पूरे मदरसे में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन छात्र झुलस गए। आग में झुलसने वालों में 10 लड़के और दो लड़किया शामिल हैं।