भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट नेता ने साम्प्रदायिक उन्माद और हिंसा की लगातार बढ़ती वारदातों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है ।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उज्जैन ,इंदौर , देवास ,नीमच , रीवा सहित कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से अल्प संख्यक समुदाय के लोगों को प्रताड़ित और आतंकित करने के प्रकरण सामने आए हैं।खुले आम अल्प संख्यक समुदाय के लोगों को पीटा जा रहा है।उनसे जबरन आधार कार्ड मांगा जा रहा है ।अपमानित किया जा रहा है ।पुलिस और प्रशासन द्वारा समय पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने से सांप्रदायिक ताकतों और इससे जुड़े असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं ।यह स्थितियां बेहद चिंताजनक हैं ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।

भाकपा का मानना है कि सांप्रदायिक ताकतों को सरकार का संरक्षण होने के कारण ही यह चिंताजनक स्थिति निर्मित हुई है ।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री इन प्रकरणों में जिस तरह गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं , उससे सरकार की फासीवादी प्रवृत्तियां उजागर हो रही हैं ।सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव के कारण ही सदभाव , भाईचारा संकट में है।अल्प संख्यक समुदाय चिंतित और आतंकित है ।भाकपा द्वारा साम्प्रदायिक ,हिंसक घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन ,विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

Adv from Sponsors