सैमसंग ने भारत में अपना हैंडसेट गैलेक्सी गोल्डन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 51,900 रुपये है. यह एक फ्लिप फोन है. सैमसंग ने कोरिया में इस हैंडसेट को अगस्त 2013 में ही लॉन्च कर दिया था. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ड से इसे सिर्फ 49,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. सैमसंग गैलेक्सी गोल्डन में 3.7 इंच के दो सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दिए गए हैं. इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता इसमें दिया गया ईजी मोड है. ईजी मोड में फोन के स्क्रीन पर फॉन्ट और ऐप्लिकेशन का साइज बड़ा दिखता है, जिससे फोन को खोले बिना कॉल आसानी से रिसीव कर सकते हैं.
फीचर्स:
डिस्प्ले – 2 3.7-इंच सुपर अमोल्ड
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन
प्रोसेसर – 1.7 जीएचजेड ड्यूअल-कोर
रैम – 1.5 जीबी
प कैमरा – 8 मेगापिक्सल्स
फ्रंट कैमरा – 1.9 मेगापिक्सल्स
इस हैंडसेट में ब्लूटुथ और वाईफाई की सुविधा भी दी गई है.
Adv from Sponsors