सीगेट के इस वीडियो डिस्क में 3.5 एचडीडी में 480 घंटे का हाई-डेफिनेशन (एचडी) वीडियो कंटेंट स्टोर किया जा सकता है.
सीगेट ने नया सीगेट वीडियो 3.5 हार्ड डिस्क ड्राइव लॉन्च किया है. इसका हार्ड ड्राइव साइज सिर्फ 3.5-ईंच का है. सीगेट ने इस हार्ड डिस्क ड्राइव को खासतौर पर वीडियो एप्लीकेशन (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर या डीवीआर, सेट-टॉप बॉक्स या एसटीवी) और सर्विलांस सिस्टम में इस्तेमाल के मकसद से डिजाइन किया है. सीगेट के इस वीडियो डिस्क में 3.5 एचडीडी में 480 घंटे का हाई-डेफिनेशन (एचडी) वीडियो कंटेंट स्टोर किया जा सकता है. इतनी क्षमता वाला (खास कर वीडियो एप्लीकेशन के लिए) यह पहला ड्राइव है. सीगेट वीडियो 3.5 को ऐसा बनाया गया है, जो कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज कर सकता है. इसका डिजाइन ऐसा रखा गया है, जिससे इसे कम से कम बिजली और कुलिंग की आवश्यकता पड़ती है.
Adv from Sponsors