माईक्रोमैक्स कैनवस 4
मोबाइल कंपनियों में आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण कम से कम दाम में ज्यादा खूबियों वाला मोबाइल फोन देने की होड़ मची है. इसका फायदा उपभोक्ता को हो रहा है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मोबाइल फोन्स के बारे में, जो ज्यादा महंगे तो नहीं हैं, लेकिन इनके फीचर्स किसी महंगे मोबाइल फोन से कम भी नहीं हैं. आइए जानते हैं, वे कौन से फोन हैं…
इस फोन की खास बात यह है कि इस पर ग्लव्स पहनकर भी काम किया जा सकता है. इसमें ब्लो-टु-अनलॉक फीचर भी है, जिससे इसे एक फूंक मारकर अनलॉक किया जा सकता है. बर्स्ट मोड में केवल एक क्लिक से कैमरा 15 सेकेंड में 99 फोटो खींच सकता है. इसमें वीडियो पिंड फीचर है, जिससे इस फोन पर वीडियो देखते हुए मैसेज या ईमेल किया जा सकता है. एक वीडियो देखते हुए दूसरे वीडियो का प्रिव्यू देखा जा सकता है. स्क्रीन पर स्वाइप करके वॉल्यूम घटाया-बढ़ाया भी जा सकता है. वीडियो देखते हुए अगर कोई मोबाइल को छोड़कर किसी और तरफ देखने लगेगा, तो वीडियो वहीं रुक जाएगा. 720 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 5 इंच की ट्रू-एचडी आईपीएस स्क्रीन है, लेकिन यह फुल एचडी नहीं है. डिस्प्ले में 293 पीपीआई (पिक्सल पर इंच) पिक्सल डेंसिटी है. यह फोन 2 रंगों- काले और सफेद में उपलब्ध है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल और आगे की तरफ़ 5 मेगापिक्सल कैमरा है. साथ ही इसमें 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया जा सकता है. 16 जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज और 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाया जा सकता है. इसकी बैटरी 2000 एमएच की है. 220 घंटे का स्टैंड बाई टाइम और 8 घंटे का टॉक टाइम है.