मोटोरोला ने अपना मोटो जी स्मार्टफोन लांच कर दिया है. गूगल की सबसिडियरी कंपनी मोटोरोला अब इस स्मार्टफोन को भारत में भी लाएगी. 8 जीबी स्टोरेज वाले मोटोरोला मोटो जी की कीमत लगभग 11,300 रुपये है और 16 जीबी स्टोरेज वाले मोटोरोला मोटो जी की कीमत लगभग 12,600 रुपए है. यह फोन जी एंड्रायड 4.3 पर चलता है. इसका डिस्प्ले 1280X720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन और 329 पीपीआई(पिक्सल/इंच) वाला 4.5 इंच का है. कार्निंग गरिला ग्लास 3 में एज-टु-एज टेक्नॉलजी से टच एक्स्पीरियंस बेहतर मिलता है. मोटोरोला मोटो जी में 1.2 गीगाहर्त्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन(कोर्टेक्स ए-7) प्रोसेसर, एड्रिनो 305 जीपीयू(ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 1जीबी रैम है. इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल्स और आगे की तरफ 1.3 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. इसका मेन कैमरा एचडी(720पी) विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. मोटोरोला मोटो जी में बाहर और भीतर वॉटर-रेजिस्टेंट नैनो-कोटिंग की गई है. इसमें 2070 एमएएच बैटरी है. इसमें एफएम रेडियो के साथ 65 जीबी गूगल ड्राइव स्टोरेज की सुविधा है
सस्ते दाम में मोटोरोला मोटो जी स्मार्टफोन लॉन्च
Adv from Sponsors