स्वीडन की लग्जरी कार मेकर वॉल्वो ने कॉम्पैक्ट कार श्रेणी में कदम रखने की घोषणा की है. कंपनी ने 28.5 लाख रुपये में वी40 क्रॉस कंट्री कार लॉन्च की है. यह लॉनचिंग वॉल्वो की भारत में बिक्री बढ़ाने की रणनीति का एक अहम हिस्सा है. गौरतलब है कि इस साल वॉल्वो इंडिया अपनी बिक्री में 50 फीसद का इजाफा करने की तैयारी में है. इसके तहत कंपनी भारत में बिक्री को 1,200 यूनिट तक बढ़ाएगी. अपनी नवीनतम कार पर इंश्योरेंस उपलब्ध कराने के लिए वॉल्वो ऑटो इंडिया ने बजाज एलियांज के साथ टाई-अप किया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉमस अर्नबर्ग ने कहा कि भारत में लॉन्च की जा रही यह नई कार, देश में हमारे कारोबार की बढ़ोत्तरी का रणनीतिक हिस्सा है. अभी तक, हमें इसके लिए 70 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है और इस साल के लिए हमने 120 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी दो नए कार और लॉन्च करेगी. लिहाजा, अक्टूबर तक सिडान एस60 और एसयूवी एक्ससी60 के नए मॉडल उतारे जाएंगे. पिछले साल कंपनी ने करीब 800 यूनिट की बिक्री की थी और इस साल के लिए हमने 1,100 से 1,200 यूनिट का लक्ष्य तय किया है. इस साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 276 यूनिट की बिक्री की, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 140 यूनिट की बिक्री की गई थी.
Adv from Sponsors