मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए ही यूजफुल नहीं है, बल्कि ऐप्लिकेशंस के कारण यह अब आपके लिए कई तरह से सुविधाजनक हो गया है. दुनिया भर में मौजूद स्मार्टफोन्स के करोड़ों यूजर्स के बीच एप्लिकेशंस काफी लोकप्रिय हैं. इन्हें आप अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. इन ऐप्लिकेशन में गेम्स से लेकर आपके फाइनांशियल, हेल्थ और पर्सनल प्लानर तक शामिल हैं. ऐप्लिकेशंस को सबसे पहले एपल ने आईफोन में पेश किया था. फिलहाल एपल के एप स्टोर में करीब सवा दो लाख ऐप्लिकेशंस मौजूद हैं. अब तक पांच अरब से ज्यादा ऐप्लिकेशंस डाउनलोड हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर गूगल का एंड्रॉयड ऐप स्टोर है, जहां करीब 70 हजार एप्स हैं. इनके अलावा, नोकिया का सिंबियन, विंडोज, ब्लैकबेरी ओएस में भी ढेरों सारे ऐप्लिकेशंस मौजूद हैं.
Adv from Sponsors