अब तक अटकलें लगाई जाती रही हैं कि गूगल के नये नेक्सस स्मार्टफोन को एलजी बनाएगी, लेकिन टेलर विंबर्ली ने इससे अलग जानकारी दी है कि इसे मोटोरोला बनाएगी. टेलर ने मोटो एक्स के लॉन्च से पहले कई भरोसेमंद रिपोर्ट्स लीक की थीं. टेलर ने अपने गूगल प्लस पर लिखा है कि मोटोरोला चौथी तिमाही में नया नेक्सस स्मार्टफोन रिलीज करेगी और यह मोटो एक्स नहीं है. इससे पहले माना जाता रहा है कि नया नेक्सस स्मार्टफोन एलजी बनाएगी और यह इसी हफ्ते लॉन्च हुए एलजी जी2 के आधार पर होगा. हालांकि फोन चाहे जो कंपनी बनाए, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि गूगल के इस अगले स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 5 की लाइम पाई ऑपरेटिंग सिस्टम होगा.
Adv from Sponsors