माउंनटेन बाइक बिल्कुल साइकिल जैसी दिखती है. इसमें होंडा का इंजन लगा है और इसका फ्रंट टायर 26 ईंच और रियर टायर 24 ईंच का है. इसी के साथ इसमें चेन ड्राइविंग पैडल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बाइक को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड भी करवा सकते हैं. इस बाइक को बनाने के लिए आपको कुछ पार्ट्स की जरूरत होगी, जिनमें होंडा पिट्सबाइक इंजन (50 से 150 सीसी तक), कार्बोरेटर, थॉर्टल, गैस टैंक के अलावा रिम, टायर जैसे सामान होंगे. इसके अलावा, कुछ कस्टमाइज्ड किए जा सकने वाले पार्ट्स के लिए किट मिलती है. इसमें फ्रेम और स्विंग आर्म्स जैसे कई दूसरे पार्ट्स होंगे. इस किट की कीमत 970 डॉलर (58,000 रुपये) है. कुल मिलाकर यह बाइक 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. जो ऑफ रोड के लिए काफी है. दरअसल, ऐसी बाइक्स का इस्तेमाल विदेशों में स्पोर्ट्स और ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए की जाती है, इसलिए इनको मोटोपैड्स नाम दिया गया है. पार्किंग और जगह को लेकर कोई चिंता नहीं है. ये छोटी सी बाइक कहीं भी आसानी से समा सकती है.
Adv from Sponsors