यह ऐप आपके एंड्रॉएड मोबाइल के 2.2 वर्जन और हाइयर वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसे आप फ्री में डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप को इंस्टॉल करने पर आप अपने मोबाइल को मात्र हिला कर इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं. इसके हॉट की में आप अपने भरोसे के लोगों का नंबर सेव कर एक साथ सभी को अलर्ट भी भेज सकते हैं. इतना ही नहीं, यह ऐप आपके जीपीएस लोकेशन को भी आपके भरोसे के कॉन्टैक्ट्स के पास भेज देता है. हां, ऐसे में आपको अपने फोन का जीपीएस फंक्शन ऑन रखना जरूरी हो जाएगा.
फाइट बैक ऐप: यह ऐप अपने आप में सबसे खास है. किसी भी खतरे के समय, यह ऐप जीपीएस, एसएमएस, लोकेशन मैप, जीपीआरएस, ईमेल और फेसबुक सभी अकाउंट का यूज कर एक साथ अलर्ट भेज देता है. इस ऐप का पैनिक बटन दबाते ही आपका अलर्ट आपके नजदीकी कॉन्टैक्ट्स के पास भेज दिया जाता है.
Adv from Sponsors