ब्लैकबेरी के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. स्मार्टफोन के बाजार में ब्लैकबेरी ने एक नया फोन बीबी 10 स्मार्टफोन पेश किया है. पावर बटन हैंडसेट के ऊपरी हिस्से में दिया गया है, जबकि दाईं ओर वॉल्यूम कंट्रोल बटन है. यह ब्लैकबेरी का पहला बीबी10 स्मार्टफोन है. ब्लैकबेरी के इस नए फोन का डिजाइन बहुत हद तक एप्पल आई फोन 5 की तरह है. इसका ऑनस्क्रीन की बोर्ड भी बेहतरीन है. सिर्फ अंगूठे से भी इसमें टाइप कर सकते हैं. वर्चुअल की बोर्ड टाइपिंग के दौरान कुछ शब्दों की सलाह भी देता है. इसका ब्राउजर फ्लैश साइट को भी सपोर्ट करता है. कैमरा मोड में टाइम शिफ्ट फीचर इस फोन की बेहतरीन खूबी है. कैमरा ऑन करते ही यह सेकेंड में कई तस्वीरें ले सकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे हम कई मोड को एक साथ कैप्चर कर सकते हैं. यह फोन देखने में भी बेहद खूबसूरत है, जो किसी को भी लुभा सकता है. फोन की बाईं ओर माइक्रो यूएसबी और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं. फोन के साथ आप मल्टी टास्किंग कर सकते हैं, लेकिन एक साथ सिर्फ 8 एप्स ही बैकग्राउंड में चल सकते हैं. यह ब्लैकबेरी का पहला बीबी10 स्मार्टफोन है. किसी भी नोटिफिकेशन का इस्तेमाल बेहद आसान है. लेफ्ट से राइट की ओर स्वाइप करके ब्लैकबेरी हब का इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां सभी मेल, मैसेज, सोशल नेटवर्किंग मैसेज उपलब्ध रहते हैं. ब्लैकबेरी ने इस फोन में 1850 एमएच की बैटरी की दी है. फोन में एप्स का इस्तेमाल भी आसान है. स्क्रीन पर ऊपर की ओर वाइप करके फोन को ऍनलॉक किया जा सकता है.
Adv from Sponsors