battery
आजकल  के स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन, बहुत सारे ऐप्स, मल्टीमीडिया, इंटरनेट, ब्लूटुथ सब कुछ होता है. सब कुछ ओपन और यूज भी किया जाता है. लोग मल्टी-फंक्शनल होते जा रहे हैं. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या होती है- बार-बार बैटरी चार्जिंग की, लेकिन अब आपकी यह परेशानी दूर हो जाएगी ड्यू बैटरी सेवर एप्प फ्री ऐप से. इसे स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने से आप अपनी बैटरी लाइफ और उसके परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं. इस ऐप में तीन मोड दिए गए हैं-
जेनरल मोड, लॉन्ग स्टैंड-बाई और स्लिप मोड.
जेनरल मोड- फोन के बेसिक नेटवर्क फंक्शन को खुला रखता है. इस मोड में नॉर्मल बैटरी सेव कर सकते हैं.
लॉन्ग स्टैंड- बाई-फोन डायलिंग और एसएमएस के अलावा, सभी फंक्शन को बंद कर बैटरी के स्टैंड-बाई टाइम को बढ़ा देता है.
स्लिप मोड- सोते समय स्मार्टफोन की घड़ी के अलावा, सभी फंक्शन बंद. इससे बैटरी के स्टैंड-बाई टाइम को मैक्सिमम बढ़त मिलती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here