अगर आप बेहतरीन साउंड क्वालिटी के शौकीन हैं और बिना तारों के झंझट के अपने टीवी में बेहतर साउंड चाहते हैं, तो फिलिप्स का यह गैजेट आप ही के लिए बना है. फिलिप्स ने अपने इस ब्लूटुथ कनेक्टेड साउंड बार में डबल बेस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है. इसकी विंग शेप डिजाइन इसको दीवार या टेबल पर रखने के लिए उपयुक्त बनाती है. इसका ड्यूल 60 वॉट का स्पीकर इसके साउंड को ज्यादा बेहतर बनाता है. इसका डॉल्बी डिजिटल 5.1 तकनीक टीवी की आवाज को सराउंड साउंड की तरह फील कराएगी. कंपनी ने इसकी कीमत 23 हजार रुपये रखी है.
Adv from Sponsors