पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड में 10वीं की मैट्रिक की परीक्षा में 80 फीसद से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट को लेकर सुबह से ही बोर्ड कार्यालय में गहमागहमी बढ़ गई थी। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और देश में पहली बार अप्रैल में ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया।

आपको बता दें कि मैट्रिक परीक्षा, 2019 का आयोजन दिनांक 21 फरवरी, 2019 से लेकर 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1,418 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 16,60,609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था। इसमें 8,37,075 छात्राएं एवं 8,23,534 छात्र शामिल थे।

सिमुलतलाने फिर दोहराया इतिहास, 5 छात्रों ने किया टॉप, कौन रहा अव्वल
इस मामले में बिहार बोर्ड CBSE से भी आगे निकल गया और उसने सिर्फ 29 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया। आपको बता दें कि टॉप 10 में ज्यादातर छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र हैं। इस बार सिमुलतला का छात्र सावन राज रहा टॉपर। छठे स्थान पर बेतिया के छात्र, 7वें नंबर पर भी सिमुलतला के ही दो छात्र, आठवें और नौवें नंबर पर भी सिमुलतला के छात्र का कब्जा।

पहला स्थान
सावन राज भारती 97.2 फीसदी मार्क्स

दूसरा स्थान
रौनित राज- 96.6 फीसदी अंक

तीसरा स्थान
प्रियांशु राज- 96.2 फीसदी

चौथा स्थान
आदर्श रंजन- 96 फीसदी अंक
आदित्य राय- 96 फीसदी अंक
प्रवीण प्रखर- 96 फीसदी अंक

पांचवा स्थान
हर्ष कुमार- 95.8 फीसदी अंक
वसंत कुमार- 95.8 फीसदी अंक
हासिल किए हैं.

Adv from Sponsors