अगर अचानक बिजली चली जाए, तो हम बिजली आने का इंतज़ार करते हैं, क्योंकि बिजली आएगी तो हम फोन, कैमरा, टॉर्च और प्रिंटर आदि पर काम कर पाएंगे. अगर नहीं आती, तो हमारा काम अटका रह जाता है, जिससे कि समय बरबाद होता है. आजकल लोग हर रोज कई ऐसे गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनमें एनर्जी के लिए इलेक्ट्रिक या फिर बैटरी पॉवर की ज़रूरत पड़ती है, जैसे कैमरा, टॉर्च, सेलफोन, एमपी3 प्लेय. ग़ौरतलब है कि इन सभी गैजेट्स को हमें रोज चार्ज भी करना पड़ता है, लेकिन उस दिन हम इसे चार्ज कैसे करेंगे, जब हमारे पास बिजली बनाने के सभी साधन ख़त्म हो जाएंगे. वैसे, वैज्ञानिक भी सोलर एनर्जी को भविष्य में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत मानते हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने ऊर्जा के कई दूसरे स्रोतों के बारे में भी पता लगाया है, लेकिन उनमें से सच तो यह है कि सोलर एनर्जी सबसे कारगर ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है. अगर सोलर गैजेट्स की बात करें, तो मार्केट में कई सोलर गैजेट्स भी उपलब्ध हैं. लेकिन फिर भी कुछ लोग सोलर गैजेट्स को लेकर भविष्य के नज़रिए में बदलाव लाना चाहते हैं. होसुंग जुंग, सियोबिजन ली और यंगू डू सोलर एनर्जी पर कुछ ऐसे गैजेट्स और दूसरी चीजों की डिजाइन बनाने में लगे हुए हैं, ताकिआने वाले समय में लोगों को आसानी से ऊर्जा मिल सके.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here