i-phone
एप्पल इंक बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन लॉन्च करने वाली है. वह जल्द ही इसके सस्ते मॉडल भी ला सकती है. सैमसंग को देखते हुए एप्पल ने भी अब इस तरह के फोन बाजार में लाने का मन बना लिया है. एप्पल का कभी स्मार्टफोन मार्केट पर दबदबा था. हाल ही में उसे सैमसंग से कड़ा चैलेंज मिल रहा है. मार्केट शेयर के मामले में एप्पल आज सैमसंग से पीछे है. इसके बड़ी स्क्रीन वाले गैलक्सी टैबलेट बहुत कामयाब रहे हैं. सैमसंग अलग-अलग प्राइस रेंज में ऐसे कई प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है. अगले साल एप्पल कम से कम दो बड़े आईफोन लॉन्च कर सकती है. इसमें से एक की स्क्रीन 4.7 ईंच और दूसरे की 5.7 ईंच होगी. अभी मार्केट के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में आईफोन 5 का स्क्रीन साइज सबसे कम है. दरअसल, अब ज्यादा कन्ज़्यूमर्स मोबाइल फोन पर इंटरनेट ब्राउजिंग कर रहे हैं. सैमसंग गैलक्सी एस 4 और गैलक्सी नोट 2 की स्क्रीन साइज क्रमश: 5 ईंच और 5.5 ईंच है. इस साल एप्पल दो नए मॉडल्स ला सकती है. इन्हें आईफोन 5 एस कहा जा रहा है. इसमें नई फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. प्लास्टिक केसिंग के साथ इसका सस्ता वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है. यह बात सप्लाई चेन से जुड़े लोगों ने बताया. एप्पल सस्ते फोन को 5-6 कलर में ला सकती है. ये इसके महंगे फोन से अलग दिखेंगे. अब तक कंपनी आईफोन को ट्रेडिश्‍नल ब्लैक ऐंड व्हाइट कलर में ही लाई है.
अगले साल एप्पल कम से कम दो बड़े आईफोन लॉन्च कर सकती है. इसमें से एक की स्क्रीन 4.7 ईंच और दूसरे की 5.7 ईंच होगी. अभी मार्केट के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में आईफोन 5 का स्क्रीन साइज सबसे कम है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here