बजाज ने डिस्कवर का अपग्रेडेड मॉडल डिस्कवर 125टी उतारा है. इसकी क़ीमत 52,500 रुपये (एक्स शोरूम-दिल्ली) रखी गई है. डिस्कवर 125टी में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो इसे 12.5 पीएस की पावर देता है.
बाइक बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में टू व्हीलर रेंज का विस्तार करते हुए अपनी लोकप्रिय बाइक डिस्कवर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी बाइक डिस्कवर का अपग्रेडेड मॉडल डिस्कवर 125टी उतारा है. इसकी क़ीमत 52,500 रुपये (एक्स शोरूम-दिल्ली) रखी गई है. डिस्कवर 125टी में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक इंजन इस्तेमाल किया है, जो इसे 12.5 पीएस की पावर देता है. कंपनी ने नई डिस्कवर 125टी में 5 स्पीड स्टैंडर्ड गियर बॉक्स का प्रयोग किया है, जो बजाज की पुरानी बाइक की तरह ही है.
नई बजाज डिस्कवर 125टी में कंपनी ने डीटीएसआई तकनीक का प्रयोग किया है, जो बाइक का माइलेज शानदार बनाती है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. बजाज डिस्कवर 125टी की अधिकतम स्पीड 105 किलो मीटर प्रति घंटा होगी.
इस स्पोर्टी बाइक में एलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी की ओर से इस बाइक में ड्रम ब्रेक की जगह पर डिस्क ब्रेक लगाने की भी सुविधा दी गई है, लेकिन उससे बाइक की क़ीमत बढ़कर लगभग 55,500 रुपये हो जाएगी.
Adv from Sponsors