बजाज की इस टेक्नोलॉजी ने रफ्तार की दुनिया को नई पहचान दी है. अभी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे कोई राय नहीं  दिया है. इसमें 4 स्ट्रोकवाला 200सीसी इंजन लगा हुआ है और इसका इंजन 4 वॉल्ब वाला लिक्विड कूल इंजन है.
Bajaj-Pulsarबजाज की नई मॉडल बजाज पल्सर भारतीय सड़को पर जल्द ही तहलका मचाएगी. कंपनी पल्सर 200एसएस को बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है. बजाज की पल्सर सीरीज की सभी बाईकों ने ग्राहको का भरोसा जीता है. कंपनी ने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए दिसंबर के अंत तक पल्सर 200एसएस को लांच करेगी. इस बाईक में भी डीटीएसआई (डिजिटल ट्विन स्पार्क इग्निशन) इंजन लगा हुआ है. बजाज की इस टेक्नोलॉजी ने रफ्तार की दुनिया को नई पहचान दी है. अबी कंपनी ने इसकी कीमत के बारे कोई राय नहीं  दिया है. इसमें 4 स्ट्रोकवाला 200सीसी इंजन लगा हुआ है और इसका इंजन 4 वॉल्ब वाला लिक्विड कूल इंजन है. इस नई बजाज पल्सर की माईलेज 53किमी/प्र.ली तक है और इसकी अधिकतम रफ्तार 135 किमी/प्रतिघं से ज्यादा है. पल्सर 200एसएस की टार्क क्षमता 18.3 एनएम-8000 आरपीएमतक है. इसमें 12 वोल्ट की बैटरी लगी हुई है और यह बाइक सेल्फ स्टार्ट है. ईंधन टैंक की कुल क्षमता 12 लीटर तक है. इसमें सुरक्षा के लिहाज से स्टैंड अलार्म भी लगा हुआ है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here