nisaan.......
निसान मोटर के  प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कॉर्लस गोस्न ने बताया है कि डैटसन ब्रांड की हैचबैक कार में 1.2 लीटर का इंजन होगी और इसकी क़ीमत चार लाख रुपये से कम होगी.
जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने अगले वर्ष की प्रथम तिमाही में भारतीय बाजार में डैटसन ब्रांड की छोटी कारों को पेश करने की घोषणा करते हुए अपनी पहली कार डैटसन लॉन्च कर दी है. निसान मोटर के  प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कॉर्लस गोस्न ने इस मौके पर बताया कि डैटसन ब्रांड की इस हैचबैक कार में 1.2 लीटर का इंजन होगी और इसकी क़ीमत चार लाख रुपये से कम होगी. उन्होंने बताया कि इस कार को अगले वर्ष के प्रारंभ में पेश करने की तैयारी चल रही है. निसान मोटर वर्ष 2016 तक भारतीय बाज़ार में कारों के 10 नये मॉडल पेश करेगी. कंपनी की योजना भारतीय कार बाज़ार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की है और अधिकारियों को विश्‍वास है कि डैटसन के बल पर वे ये आंकड़े छू सकेंगे. वहीं निसान डैटसन के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट विन्सेंट कोबी का कहना है कि डैटसन की कामयाबी में भारतीय बाज़ार एक बड़ा रोल अदा करेगा. उन्होंने आगे कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारतीय बाज़ार में बहुत प्रतिस्पर्धा है. यहां काम चुनौतीपूर्ण होगा. कंपनी भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया और रूस में एक साथ इस कार को पेश करेगी. डैटसन कारों का निर्माण निसान के भारतीय संयंत्र में होगा और इसमें स्थानीयकरण को ब़ढावा दिया जाएगा. डैटसन का लॉन्च होना मारुति और हुंडई के लिए ख़तरे की घंटी साबित हो सकती है, क्योंकि छोटी कारों के  बाज़ार में इन दोनों कंपनियों की दो तिहाई हिस्सेदारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लॉन्चिंग के बाद छोटी कार बाज़ार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here