किंडल पेपरव्हाइट है अच्छी बैटरी बैकअप वाला बेहतरीन ईबुक रीडर. इसके फ्रंट लिट डिस्प्ले और एंटी ग्लेयर लेयर की वजह से ज्यादा देर तक प़ढने में आंखों पर जोर नहीं पड़ता. किंडल पेपरव्हाइट एक छह ईंच के पेपरव्हाइट डिस्प्ले वाला टैबलेट है और इसकी पिक्सल डेंसिटी (पीपीआई) 212 है. यह एक फ्रंट लिट डिस्प्ले है, जिसमें एंटी ग्लेयर लेयर भी दी गई है, जिससे पढ़ते वक्त आंखों पर प्रेशर नहीं देना पड़ता है. साथ ही इसके स्क्रीन की ब्राइटनेस को अलग-अलग तरह की रोशनी के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. साथ ही इसमें 2 प्वॉइंट मल्टी टच डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है, जिससे किसी अन्य बटन की जरूरत नहीं पड़ती है. किंडल के बाकी ईबुक रीडर्स की तुलना में पेपरवहाइट थोड़ा बड़ा और वजनदार है. हालांकि बाकी ईबुक रीडर्स के मुकाबले यह निश्चित तौर पर बेहतर है. खासतौर पर किंडल टच से तुलना करें, तो यह और ज्यादा प्रभावशाली लगता है. इसका डिजाइन कुछ ऐसा है कि इसे इस्तेमाल करने में काफी सुविधा होती है. बाकी ईबुक रीडर्स की तरह ही अमेजन ने इसके बैक पैनल में रबराइज्ड प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया है, जिससे काफी आरामदायक ग्रिप मिलती है. जहां तक बैटरी लाइफ की बात है, तो इस डिवाइस के लिए अमेजन का दावा है कि बैटरी एक सप्ताह तक चल सकती है. यह निश्चित तौर पर किंडल पर आधारित अन्य मॉडल्स की तुलना में दोगुना है. इस डिवाइस में 1470 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लगातार इस्तेमाल के बाद एक सप्ताह का बैकअप तो नहीं मिलता, पर इतना जरूर है कि आपको बैटरी चार्ज करने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. कीमत है 10,999 रुपये.
Adv from Sponsors