भारत के लिए नोकिया की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन मकमिंग सूनफ के लेबल के साथ दिख रहा है. फ्लिपकार्ट का कहना है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में नोकिया लूमिया 925 के रिलीज होने की उम्मीद है. मेटल डिजाइन के साथ ही इस स्मार्टफोन में प्योरव्यू कैमरा टेक्नॉलजी है.
नोकिया ने भारत में अपनी लूमिया 925 को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 33,999 रुपये में कर सकते हैं. भारत के लिए नोकिया की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन मकमिंग सूनफ के लेबल के साथ दिख रहा है. फ्लिपकार्ट का कहना है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में नोकिया लूमिया 925 के रिलीज होने की उम्मीद है. मेटल डिजाइन के साथ ही इस स्मार्टफोन में प्योरव्यू कैमरा टेक्नोलॉजी है. कंपनी की मानें तो इस टेक्नोलॉजी के कारण फोटो और वीडियो बहुत क्लियर और शॉर्प आएंगे. इस फोन में 1280-768 रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का एमोलेड वीएक्सजीए डिस्प्ले है. इसे ग्लव्स पहन कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है और यह विंडोज़ फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में प्योरव्यू 8.7 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ ही, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, ऑटोफोकस, हाई पावर ड्यूल एलईडी फ्लैश, 1080पी एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. 1.2 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल का फ्रंट कैमरा भी है. इस फोन में 2000 एमएच की बैटरी है. इस फोन को वायरलेस से भी कर सकते हैं. फोन में 1 जीबी की रैम के साथ ही 16 जीबी की स्टोरेज है.