इस पर भी मुफ्त में वीडियो कॉल या चैटिंग की सुविधा है, जिसे गूगल प्लस हैंगआउट कहते हैं. इसकी सहायता से किसी एक दोस्त से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं या चाहें तो ग्रुप चैट भी कर सकते हैं. ग्रुप चैट में अधिकतम 10 लोगों को शामिल किया जा सकता है. यह ऐप एंड्रॉयड 2.3 या उससे ऊंचे वर्जन को ओएस का इस्तेमाल करने वाले सभी फोन पर चलता है.
Adv from Sponsors