गूगल के प्ले स्टोर पर अभी इसकी कीमत कम नहीं हुई है. पुराने नेक्सस 7 में 216 पिक्सल/इंच पिक्सल डेंसिटी और 1280-800 पिक्सल एचडी डिस्प्ले वाला 7 इंच का डिस्प्ले है. इसमें एनवीडिया टेग्रा 3 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है.
गूगल ने पिछले हफ्ते नया टैबलेट लॉन्च किया है. हालांकि यह अभी भारत में नहीं आया है, लेकिन भारत में पुराना नेक्सस 7 कम कीमत पर मिलने लगा है. ऑनलाइन रीटेल वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 15,999 रुपए वाले पुराने नेक्सस 7 टैबलेट (16 जीबी) की कीमत 11,999 रुपए तक आ गई है. वेबसाइट पर 18,999 रुपए वाले नेक्सस 7(32 जीबी) की कीमत 15,999 रुपए है. हालांकि गूगल के प्ले स्टोर पर अभी इसकी कीमत कम नहीं हुई है. पुराने नेक्सस 7 में 216 पिक्सल/इंच पिक्सल डेंसिटी और 1280-800 पिक्सल एचडी डिस्प्ले वाला 7 इंच का डिस्प्ले है. इसमें एनवीडिया टेग्रा 3 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. 4325 एमएच बैटरी है. नए नेक्सस 7 में 323 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 1920 -1200 पिक्सल का फुल एचडी रेजॉलूशन है. इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. इसमें एड्रिनो 320 जीपीयू (ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट) है. नए नेक्सस में पहले के नेक्सस से 1.8 गुना तेज प्रोसेसर और 4 गुना तेज जीपीयू है.