page-10..cycle1
सभी लोग सोचते हैं कि साइकिल से ज़्यादा अच्छी कार है, क्योंकि साइकिल को गाड़ी की रफ्तार से तेज दौड़ाना नामुमकिन है. वैसे तो सभी व्यक्तियों को साइकिल की रफ्तार का अंदाज़ा होता ही है. साइकिल को अधिक से अधिक 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक ही दौड़ाया जा सकता है. क्या आपने कभी साइकिल को कार या फिर तेज रफ्तार स्पोर्ट बाइक को पछाड़ते हुए देखा है. आपको हैरानी होगी कि साइकिल कार या फिर बाइक को कैसे पछाड़ सकती है. दरअसल, ऐसा ही कुछ फ्रांस के रहने वाले फ्रैंकोएस जीसी ने एक रॉकेट लगी साइकिल से 263 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भर कर दुनिया को आश्चार्य में डाल दिया है. जीसी ने अपनी इस साइकिल में एक रॉकेट का इस्तेमाल किया है, जिससे यह साइकिल बेहद ही तेज गति से फर्राटा भरती है. इस साइकिल की रफ्तार का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह साइकिल आपकीआखों के सामने से कब ग़ायब हो गई आपको पता ही नहीं चलेगा. ग़ौरतलब है कि जीसी ने यह नया विश्व कप रिकॉर्ड पिछले रिकॉर्ड 242.6 किलोमीटर प्रतिघंटा को तोड़कर बनाया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here