चौथी दुनिया को ये जानकारी उन मरीजों से प्राप्त हुई है जो अस्पतालों से कोरोना वायरस के बाद ठीक होकर घर आए हैं|

इन मरीजों के मुताबिक जो दवाइयों और सप्लीमेंट इनको इलाज के तौर पर दिए गए वो इस प्रकार हैं :-

1-विटामिन-सी 1000

2-विटामिन-इ

3-एक अंडा रोज़

4-धुप की सिकाई रोज़ाना सुबह 15 से 20 मिनिट

5-कम से कम 7 से 8 घंटे रोज़ाना आराम

6-रोजाना कम से कम डेढ़ लीटर (1.5.ltr) पानी पीना और खाने के बाद गुनगुना पानी

इसके अलावा मरीजों को कहा गया की कोरोना वायरस का pH  5.5 से 8.5 है तो मरीजों को इसके ऊपर का pH लेना होगा|

यहाँ हम आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए हमें तत्वों से क्षारीय (alkaline) प्राप्त होगा जिनका pH कोरोना वायरस से ज्यादा हो|

कुछ इस प्रकार हैं :-

1-नीबू – Lemon –  9.9 pH

2-सोडा – Soda – 8.2 pH

3-एवोकाडो – Avocado – 15.6 pH

4-लहसुन – Garlic – 13.2 pH

5-आम – Mango – 8.7 pH

6-संतरा – Orange – 8.5 pH

7-अन्ननास – Pineapple – 12.7 pH

8-दुदल – Dandelion –  22.7 pH

9-हल्दी की चाय – Turmeric Tea –  7.4 pH

कैसे पता करेंगे की हमें कोरोना है :-

  • गले में खुजली
  • सुखा गला
  • सुखी खाँसी
  • तेज़ बुख़ार
  • साँस लेने में परेशानी
  • स्वाद और सूँघने की शक्ति में कमी

यदि आपको ऐसा कुछ महसूस होता है तो तुरंत नीबू के साथ गरम पानी पिएँ और डॉक्टर को दिखाएँ|

हम आपको यहाँ ये भी बताना चाहेंगे की ये pH क्या है ?

पीएच हमारे शरीर के फ़्लूइड्स और टिशूज़ का एसिड-ऐल्कलाइन अनुपात है. जब ये अनुपात बिगड़ जाता है-यानी शरीर या तो बहुत एसिडिक हो जाता है या फिर ऐल्कलाइन-यह स्थिति कई तरह की बीमारियों को न्यौता देती है, जैसे-उम्र का तेज़ी से बढ़ना, डीमिनरलाइजेशन, थकान, एन्ज़ाइम की बिगड़ी हुई गतिविधि, सूजन और शरीर के अंगों की क्षति|

इसलिए ज़रूरी है की शरीर में pH का संतुलन बना रहे|

जानकारी अपने तक सीमित न रखें इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएँ – चौथी दुनिया 

Adv from Sponsors