बजाज ऑटो ने केटीएम प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रीमियम बाइक लॉन्च की. केटीएम 390 ड्यूक नामक इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1.8 लाख रुपये खर्च करने होंगे. बाइक के लॉन्च के साथ कंपनी को उम्मीद है कि प्रीमियम सेगमेंट की बिक्री में इजाफा होगा. गौरतलब है कि केटीएम 390 ड्यूक केटीएम श्रेणी के अंतर्गत लॉन्च की जाने वाली दूसरी बाइक है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2012 में केटीएम 200 ड्यूक लॉन्च की थी. दरअसल, ड्यूक कंपनी की यह पहली मिड-साइज स्पोर्ट्स बाइक है. प्रीमियम सेगमेंट की बाइक का मासिक टर्नओवर 1,000 यूनिट का है और इसमें बजाज की 75 फीसद हिस्सेदारी है. कंपनी को उम्मीद है कि इस लॉन्चिंग के साथ श्रेणी में दोहरे अंकों की बढ़ोत्तरी देखी जाएगी.
Adv from Sponsors