सबसे अच्छे स्मार्ट फोन्स में से एक माने जाने वाले एचटीसी वन का ड्यूल सिम वर्जन जल्द ही भारत में आने वाला है. इसका ड्यूल सिम में आना इसलिए खास है, क्योंकि बड़े ब्रैंड्स के फ्लैगशिप फोन ड्यूल सिम में नहीं आते. इस फोन में 4.7 ईंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इसका डिस्प्ले 468 पीपीआई (पिक्सल/ईंच) पिक्सल डेंसिटी है, जो मौजूदा स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. यह फोन एचटीसी ब्लींकफीड और सेंस 5 के साथ ऐंड्रॉयड जेलीबीन पर चलता है. इसमें एचटीसी का अल्ट्रा पिक्सल कैमरा है. आगे की तरफ 2 स्पीकर और 2 ऐम्पलिफायर है. बैटरी 2300 एमएच है. यह स्मार्टफोन सिंगल सिम वर्जन से थोड़ा अलग है. सिंगल सिम में 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है और इसमें मेमरी कार्ड नहीं लगाया जा सकता, जबकि ड्यूल सिम वर्जन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 64 जीबी तक का मेमरी कार्ड लगाया जा सकता है.
Adv from Sponsors