अभी तक कि देश एवं राज्यों की बड़ी खबरें
1 देश में कोविड-19 के मामले 18 लाख के पार, स्वस्थ होने वालों की संख्या हुई 11.86 लाख
2 कई सारी वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में पहुच चुकी हैं और हम सबको आशा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकनो के लिए कई प्रभावशाली वैक्सीन तैयार होंः डॉ. टेड्रोस, WHO चीफ
3 Coronavirus: एक्सपर्ट का दावा, सितंबर-अक्टूबर से खत्म होने लगेगा कोरोना, नए साल तक आ जाएगी वैक्सीन
4 रक्षा बंधन पर मोदी ने लता से कहा – करोड़ों माताओं, बहनों के आशीर्वाद से देश नित नयी ऊंचाइयां छूएगा
5 केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को किया होम आइसोलेट, अमित शाह से की थी मुलाकात
6 5 अगस्त से शुरू होंगे योगा और जिम,केन्द्र सरकार ने जारी कीं गाइडलाइंस
7 राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त अशुभ, इसीलिए देश के गृह मंत्री से पुजारी तक कोरोना संक्रमित-दिग्विजय सिंह
8 दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर एमपी के मंत्री नरोत्म मिश्रा ने कहा, जब कुछ अच्छा होता था तो असुर लोग विघ्न डालने की कोशिश करते थे। दिग्विजय वही कर रहे हैं
9 राम मंदिर मुहूर्त पर संग्रामः शाह-पुजारी पर तंज वाले ट्वीट को लेकर BJP ने दिग्विजय को बताया ‘असुर’
10 गांवों में नहीं मिल रहा कौशल आधारित रोजगार, दो-तिहाई प्रवासी शहरों को लौटना चाहते हैं
11 पलानीस्वामी तमिलनाडु सरकार ने तीन भाषा के नई शिक्षा नीति के प्रावधान को खारिज किया
12 15 अगस्त को पीएम मोदी देशवासियों को दे सकते हैं ‘आयुष्मान भारत’ जैसा एक और तोहफा
13 राम मंदिर भूमि पूजन: हम पर प्रभु की असीम कृपा, रोम-रोम में रमे, हमारी हर सांस में बसे, सीएम चौहान बोले- 4 और 5 अगस्त की रात दीपोत्सव से सजाएं
14 1 करोड़ रुपये आज अकाउंट में आए। महाराष्ट्र से आया है। जो स्लिप हमारे पास आई है उसमें शिवसेना लिखा हैः चंपत राय, राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव
15 अयोध्या पहुंचे सीएम योगी का बयान- 500 साल बाद आया ऐतिहासिक मौका
16 अयोध्या भूमि विवाद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भूमि पूजन के लिए मिला निमंत्रण। उन्होंने कहा, ‘यह भगवान राम की ही इच्छा थी कि मुझे सबसे पहले निमंत्रण मिला। मैं इसे स्वीकार करता हूं।
17 बंगाल: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगेगा झटका? तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर सकते पार्टी के 21 नेता
18 पंचतत्व में विलीन हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह, बेटियों ने दी मुखाग्नि
19 कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा के ऑफिस में काम करने वाले 6 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई थी। येदुरप्पा की बेटी भी संक्रमित हैं